बांकुड़ा- बांकुड़ा जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से एमआरवीसी अभियान को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रैली निकाली गई शुक्रवार की सुबह जिला कार्यालय से कई सों की संख्या में छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेटों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ बांकुड़ा जिला स्वास्थ्य विभाग के सीएमओएच डॉ श्यामल सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर किया मौके पर अन्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे इस बारे में डॉक्टर सोरेन का कहना आगामी 9 जनवरी से 11 फरवरी तक एमआरवीसी टीकाकरण चलाया जाएगा जो कि 9 महीने से 15 वर्ष के बच्चों को दी जाएगी इसके लिए जिले में 6लाख 10 हजार 590 का लक्ष्य दिया गया है लक्ष को हासिल करने के उद्देश्य के चलते ही यह रैली निकाली जा रही है सभी समुदाय के लोगों को इसमें शामिल किया जा सके . जिससे हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकेंबाकी जगहों पर टीकाकरण हो चुका है सिर्फ दिल्ली एवं पश्चिम बंगाल में ही बाकी है टीकाकरण देने का मुख्य उद्देश्य हाम एवं रूबेला दोनों रोगों से प्रतिरोध दीलाना है इसके लिए कई मौत भी हो चुकी है इसलिए विशेष रूप से गर्भवती अवस्था में अगर किसी को संक्रमित होती है तो पलने वाले बच्चों को नुकसान हो सकता है इसलिए एमआरवीसी टीकाकरण पर लोगों को जागरूक करने के प्रति जोर दिया जा रहा है.









0 टिप्पणियाँ