दुर्गापुर-दुर्गापुर स्वदेश विकास मंच व लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर के तहत बस्ती इलाके तथा आदिवासी इलाके में जाकर कैंप लगाई जा रही है निशुल्क। जिन लोगों का मोतियाबिंद पाया जा रहा है उन लोगों का ऑपरेशन भी किया जा रहा है कुछ दिन पहले कांकसा मलंदिघी अंचल में नेत्र जांच शिविर कैंप लगाया गया था उसमें 68 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया था जिसमें 48 जन लोगों का ऑपरेशन बृहस्पतिवार की सुबह को लायंस क्लब मैं किया गया। इस दौरान उपस्थित थे दुर्गापुर स्वदेश विकास मंच के अध्यक्ष सुनील सिंह, सुमन महतो, लीना बनर्जी ,प्रशांत गांगुली, राजेश साहू विश्वजीत मंडल जयदीप बनर्जी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। सुनील सिंह ने बताया कि दुर्गापुर स्वदेश विकास मंच एवं लायंस क्लब के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेत्र जांच शिविर कांकसा के मलंदिघी अंचल में लगाया गया था जिसमें इलाके के गरीब वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना नेत्र जांच करवाया जिस में मोतियाबिंद पाई गई उन सब लोगों को आज ऑपरेशन कराया जा रहा है। परिवार के लोगों में खुशी है निशुल्क की जा रही है।










0 टिप्पणियाँ