आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के धादका प्राथमिक विद्यालय की ओर से शनिवार को मेजल्स और रूबेला टीकाकरण के प्रति जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों ने एक रैली निकाली। यह रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर पूरे धाधका एरिया का परिक्रमा कर पुनः स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुआ। इस रैली में विद्यालय के शिक्षक और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी शामिल थे। इस रैली में शामिल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि मेजल्स और रूबेला को जड़ से उखाड़ फेंकने को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन 9 जनवरी से 9 फरवरी तक मेजल्स और रूबेला टीकाकरण किया जाएगा। यह टीका से 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों को सरकारी गैर सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों दी जाएगी। इसके लिए अभिभावकों में जागरूकता हो। इसके लिए यह रैली निकाली गई है।









0 टिप्पणियाँ