रांनीगंज-रानीगंज के बख्तार नगर क्षेत्र में कोरोना काल में रक्त संकट के बाद से रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में नेताजी संघ की ओर से रक्तदान शिविर व फ्री हेल्थ चेकअप और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आसनसोल जिला अस्पताल की और से रक्त संग्रह किया गया,कुल 50 यूनिट रक्त रक्त संग्रह किया गया.इस अवसर पर नेताजी संघ के सचिव कैलाश खां ने कहा कि इस रक्तदान का उद्देश्य एक ही है खून बहाना नहीं है रक्तदान करना चाहिए.उन्होंने साथ ही कहा कि पानी बर्बाद न कर पानी बचाना और प्रदूषण रोकने के लिए पेड़ लगाने चाहिए . इस मौके पर रानीगंज के बीएमएच अरशद अहमद, वी शिवदासन दासू,आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, गुरदास चटर्जी,बापी चक्रवर्ती, संजीव मुखर्जी, समाप्ति पांजा,मो0 शब्बीर आदि उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ