जनता के अधिकारों को पाने के लिए हर पंचायत का होगा घेराव - विधायक अग्निमित्रा पॉल



 रांनीगंज: आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल ने आदिवासियों के पर्व बांधना पर अपने विधानसभा क्षेत्र के जेके नगर के बेलियाबथान, तिराट कोलियरी, अमृतनगर कोलियरी, रानीगंज के साहेबगंज मोड़, नूपुर गांव, झाटीडांगा एवं बांसड़ा गांव में सैकड़ों आदिवासी महिलाओं के बीच साड़ी वितरित किया. इस दौरान बेलियाबथान में एक सौ महिलाओं को साड़ी प्रदान किया.उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज भाजपा के राज में आपके आदिवासी समाज की एक पुत्री संघर्ष करके भारत के संविधान के सर्वोच्च पद पर बैठी हैं, जिनका नाम द्रौपदी मुर्मू है. इस दौरान उन्होंने तृणमूल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि तृणमूल सरकार में जनता को कोई भी सुविधा नहीं मिली है. केंद्र सरकार की परियोजना का लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना का घर जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा है. जरूरतमंदों के घरों में सौचालय नहीं बना है, घर-घर पानी देने की बात है वह नहीं मिला है, नालों की सफाई नहीं होती है.इस दौरान कुछ आदिवासी महिलाओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पानी के लिए पाइप बिछाया गया है परंतु पानी नहीं मिला है, बाथरूम भी।दो-तीन लोगों का ही बना है ,आवेदन देने के बावजूद भी काम नहीं हो रहा है, यहां जिन इलाकों में पानी है वहां पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.इसे लेकर अग्निमित्रा पाल ने आंदोलन करने की बात कही. उन्होंने जेमेरी ग्राम पंचायत का घेराव करने के लिए कहा.





इस दौरान अग्निमित्रा पाल ने आगे कहा कि पंचायत की जो परिसेवा है वह पंचायत ही करेगी. यहां पंचायत तृणमूल के दखल में है. हमलोग आंदोलन ही कर सकते हैं

हमलोग आंदोलन किए हैं. बार-बार बीडियो ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन दिए हैं,। विधायक फंड में जो 30 लाख रुपए मिले हैं उससे चारों मंडल में सोलर लाइट लगाया गया है,फिर से जो 30 लाख रुपए मिलेंगे उससे और काम किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की परियोजनाओं का लाभ लेने के लिए राज्य में भी भाजपा की सरकार लानी होगी क्योंकि तृणमूल की सरकार चोरों की सरकार है. तृणमूल सरकार किस तरह से चोरी की है यह सबको पता है. पिछले पंचायत चुनाव में वोट में हुई धांधलीके प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पुलिस के पहरे में वोट होगा तो पता नहीं क्या होगा लेकिन अगर केंद्र बल रहती है तो जरूर जनता निर्भय होकर वोट दे पाएगी. आम लोग पंचायत को वोट दिए हैं उनका कर्तव्य है कि जनता को परिसेवा देना. 12 सालों में परिसेवा नहीं मिला है. विधायक ने तृणमूल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल के पार्षद प्रधान या पंचायत सदस्य जो साइकिल से घूमते थे वह आज महंगी कारों में घूम रहे हैं उनके दो तल्ला तीन तल्ला मकान है.यह पैसा कहां से आया ? यह चोरी का पैसा है जनता का पैसा है। इसका जवाब देना पड़ेगा.

हाड़ाभांगा तिराट इलाके में दामोदर नदी से नदी सफाई के नाम पर खुलेआम बालू की बिक्री एवं भारी वाहनों से ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही एवं पार्किंग के नाम पर ट्रकों से पैसे वसूली के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हर थाना में घूस दिया जाता है ,और पुलिस राज्य का तो नहीं है राज्य के लोग जो हम लोग थाना में देखते हैं वह तृणमूल का कैडर है. यहां के पुलिस का काम चोरों एवं डकैतों को पकड़ना या बम की फैक्ट्रियों को बंद करना उनका काम नहीं है. उनका काम है वसूली, कट मनी अदायगी करना. इसके लिए हमलोगों को आंदोलन करना होगा.साथ ही उन्होंने कहा कि इलाके में जितने भी अवैध धंधे हैं,उन सभी को बंद कराने के लिए आंदोलन किया जाएगा.बहुत जल्द आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर हम लोग इस दिशा में आगे बढ़ेंगे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली