जामुड़िया -जामुड़िया से दोमहानी जाने वाले मुख्य सड़क थाना मोड़ बस स्टैंड के समीप वार्ड संख्या दो स्थित तृणमूल कांग्रेस ब्लाक एक कार्यलय में गुरुवार की देर संध्या राज्य सरकार के दवारा किये गये 15 प्रकल्पों से लोगों को अवगत कराने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. इसके पहले मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटे गये. इस मौके पर ब्लॉक एक टीएमसी अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी, तृणमूल महिला ब्लाक एक अध्यक्ष राखी कर्मकार, अब्दुल हाउस ,सुष्मिता बाऊरी, बंदना रूईदास, अनिमेष बैनर्जी, प्रदीप मुखर्जी, सुभाष पाल ,स्वपन रूईदास, सत्यनारायण रवानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे .सुब्रतो अधिकारी ने कहा कि दीदी के सुरक्षा कवच पर लोगों से संपर्क किया जाएगा .उनको इन सभी सरकारी परियोजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं या फिर इन योजनाओं से लोग बंचित क्यो है इसकी जानकारी ली जाएगी. हर घर में दीदी का सुरक्षा कवच कलैण्डर और स्टीकर लगाए जाएंगे .दो माह के भीतर जामुड़िया विधानसभा में हर परिवार तक दीदी का दूत पहुंचाने की योजना है. हमलोग साल भर लोगों के साथ रहते हैं. विपक्षी दल के नेता एवं कार्यकर्ता जनता के साथ नजर नहीं आते हैं. लोगों को विरोधी दल के दवारा भ्रमित किया जा रहा है .जामुड़िया के लोग तृणमूल कांग्रेस के हमेशा साथ है.










0 टिप्पणियाँ