सालानपुर-सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर में पश्चिम बर्दवान जिला परिषद कोष द्वरा दो सड़क का मरम्मत कार्य का शिलान्यास गुरुवार जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने फीता काट कर एंव नारियल तोड़ कर किया। बता दे कि जिला परिषद कोष से करीब 13 लाख रुपये की लागत से रूपनारायणपुर से धिबरपारा(पीठकेयारी) तक करीब 1.5 किलोमीटर एंव बंगाल को झारखंड से जोड़ने रूपनारायणपुर बिहार सड़क का 1 किलोमीटर की हिस्सा को करीब 9 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा, शुक्रवार कार्य का सुभारम्भ किया गया। मोहम्मद अरमान ने कहा कि इस सड़क से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा। हमारा प्रयास है क्षेत्र में सड़क ज़ लाइट, समेत सभी सुविधाएं मुहैया कराया जाये जिसके लिये हम लोग हमेसा प्रयास करते है। इस दौरान क्षेत्र के समाजसेवी भोला सिंह समेतअन्य मौजूद रहे।










0 टिप्पणियाँ