दुर्गापुर: सङक मरम्मत के मांग पर मंगलवार की सुबह लावदोहा ब्लॉक के जेमुआ ग्राम पंचायत सदस्य सपन दत्ता के आवास पर स्थानीय लोगो ने प्रर्दशन किया।दुर्गापुर थाना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोगो ने सङक जाम हटा लिया।
स्थानीय लोगो का आरोप है कि जेमुआ पंचायत के कालीगंज टेटीखोला इलाके में अनेक बामफ्रांट समर्थक है।बामफ्रांट समर्थक होने के वजह से इलाके में बुनियादी सुविधा से वंचित किया जा रहा है।सङक से लेकर ड्रेन, आवास योजना एवं अन्य सुविधा लोगो को नही मिल रहा है।उन इलाके का काम हो रहा है जो लोग तृणमूल कांग्रेस कर रहे है।माकपा नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि सरकार किसी एक विशेष पार्टी का नही होता है।मुख्यमंत्री सभी का होता है।उसी तरह पंचायत सदस्य भी सभी लोगो का सदस्य होता है।किसी तरह का कोई भेदभाव नही होना चाहिए हर व्यक्ति का काम होना चाहिए। वैसे भी पंचायत सदस्य का घर जहां पर बना है वह वामफ्रांट के समय पर बिना पैसा का जमीन पट्टा दिया गया।इलाके में सङक निर्माण जल्द नही किया गया तो इस बार पंचायत घेराव किया जाएगा।पंचायत सदस्य सपन दत्ता ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।हर इलाके में काम हो रहा है,ऐसा कोई बात नही है कि वामफ्रांट करने पर उनका काम नही होगा लक्खी भंडार तो सभी को मिल रहा है। आवास योजना में अनेक लोगो का नाम है।इस सरकार में अनेक काम हुआ है जो वामफ्रांट सरकार के समय में भी नही हुआ था।उन्होंने कहा उनके घर में प्रदर्शन और धमकी देने के विरोध में थाना में मामला दर्ज किया गया।









0 टिप्पणियाँ