रांनीगंज-हर महीने की तरह इस महीने भी रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल की तरफ से तकरीबन 350 जरूरतमंद विधवाओं और दिव्यांगों के बीच राशन बांटे गए. इसके साथ ही उनको एक- एक स्टील की थाली भी प्रदान की गई.सनद रहे कि रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल की तरफ से हर महीने इन जरूरतमंदों को राशन वितरण का कार्यक्रम किया जाता है .इसी के तहत रविवार को भी यह कार्यक्रम को किया गया. इस पूरे कार्यक्रम का संचालन रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के कर्णधार राजेन्द्र प्रसाद। खेतान ने किया .यहां पर आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. इनके अलावा गाईघाटा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष तरसेम सिंह, आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा, रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलजीत सिंह बग्गा ,आसनसोल उर्दू एकेडमी की अध्यक्ष साबरा खातून हिना, नदीम सवानी, एसके जाकिर सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर सभी आमंत्रित अतिथियों ने रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से हर महीने इस संस्था की तरफ से जरूरतमंद विधवा महिलाओं और दिव्यांगों की मदद की जाती है वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि हर मजहब में यही कहा गया है कि सबसे बड़ी सेवा जरूरतमंदों की सेवा होती है और आरपी खेतान के नेतृत्व में रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल जो यह कार्य कर रही है वह अतुलनीय है. उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाओं को भी और रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के इस कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए और कुछ ऐसा करना चाहिए ,जिससे समाज के वंचित वर्ग को मदद मिल सके.











0 टिप्पणियाँ