रानीगंज-नीमचा फाड़ि अंतर्गत जेके नगर बाजार स्थित मेसर्स सुहागिन लेडीज कॉर्नर के लिए साल की आखिरी रात काली रात साबित हुई. शनिवार की रात दुकान बंद करने के बाद दुकान में आग लगने से लगभग तीन लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई.दुकान के मालिक जगजीत कुमार भगत ने बताया कि रात 8:15 में रोज की भांति दुकान बंद कर निकले. रात 9:20 में उनके पड़ोसी दुकानदार सुदेश बर्णवाल ने फोन कर जानकारी दी कि उनके दुकान में आग लगी है.सुदेश बर्नवाल ने बताया कि 9:00 बजे से आसनसोल से अपने दुकान के लिए माल लेकर आया,ज्यों ही गली में पहुंचा गली से गुजर रहे एक लॉटरी विक्रेता ने बताया कि दुकान से धुआं निकल रहा है, मै ज्यों ही सामने आया सामने से कुछ नहीं देखा. परंतु शीशा टूटने की आवाज आई. मैने शटर की तरफ देखा तो दुकान से धुआं निकल रहा था. इसके पश्चात मैंने सभी को जानकारी दी, बाजार के लोग दौड़े एवं अगल बगल से जहां अभी पानी मिला लोगों ने दुकान पर पानी मारना शुरू किया. बाजार के 15-20 लोग मौके पर जुट कर आग को बुझा दिए. दमकल विभाग को भी खबर दी गई, परंतु रात 10:30 बजे तक खबर लिखे जाने तक दमकल नहीं पहुंची थी. जगजीत कुमार भगत ने बताया कि अंदेशा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है .आग लगने से लगभग तीन लाख से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है.बाजार के पुराने व्यवसायियों ने बताया कि सन 1984 में बाजार में भयानक आग लगी थी, जिसमें लगभग आधा से ज्यादा बाजार जलकर राख गई थी.









0 टिप्पणियाँ