बांकुड़ा - बांकुड़ा शहर के केसियाकॉल स्थित सैकड़ों वर्ष पुरानी गौशाला में श्री कृष्ण मंदिर की स्थापना की गई जिसका आयोजन श्री एकतेश्वर गौशाला सोसाइटी की तरफ से किया गया. स्थापना के अवसर पर मंदिर गौशाला प्रांगण में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा होम यज्ञ का आयोजन किया गया गौशाला की 350 गायों की गौ सेवा की गई साथही पूजा के अंत में 300 लोगों के मध्य प्रसाद वितरण किया गया सोसाइटी की तरफ से बताया गया कि 1918 में गौशाला का निर्माण किया गया था जहा गायो की सेवा एवम देखभाल की जाती हैं गौशाला में बहुत दिन से मंदिर निर्माण की इच्छा थी जो कि आज पूरी हुई गौशाला का देखभाल समाज की तरफ से किया जाता है.









0 टिप्पणियाँ