पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, लिया 5 दिन के पुलिस रिमांड पर



आसनसोल : कुल्टी थाना के बराकर फाड़ी पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर मंगलवार को आसनसोल जिला न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने आरोपित पत्नी को पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए 7 दिन का पुलिस रिमांड में दिए जाने का आवेदन दिया। लेकिन कोर्ट ने आरोपी पत्नी सरिता रूईदास को 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि सरिता रूईदास कि विवाह से पूर्व अपने प्रेमी सोनू राय के साथ मिलकर अपने पति राजू रूईदास को चाकू मारकर हत्या कर दी।क्योंकि घटना के बाद से सरिता रूदास का प्रेमी सोनू राय लापता है। पुलिस उसकी तलाश अलग-अलग जगहों पर तलाश कर रही है। पुलिस ने इस घटना में भारतीय दंड संहिता धारा 302 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि राजू रूईदास को सोमवार को उसके घर में बेरहमी से चाकू मारकर घायल कर दिया गया था।पुलिस ने उसे आसनसोल जिला अस्पताल भेजी। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना के समय राजू रूईदास की पत्नी सरिता रूईदास और उसका बच्चा घर पर नहीं था। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस को शक है कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई है। गौरतलब है कि राजू के मामा बजरंगी रूईदास ने सोमवार को आशंका जाहिर की थी कि राजू की पत्नी सरिता रूईदास के साथ उसके भांजे के साथ लगभग बन नहीं रही थी। क्योंकि सरिता रूईदास को सोनू राय नामक एक युवक के साथ शादी से पहले अफेयर था। उन्होंने अंदेशा जताया की सोनू राय इस घटना में शामिल हो सकता है। सनद रहे कि राजू का असली घर कुल्टी थाने के बराकर चौकी के बिड़ीडंगा इलाके में है। पिछले 2 माह से वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ झनकपुरा इलाके में एक किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस को लग रहा है कि इस मामले में सरिता का प्रेमी भी शामिल था। क्योंकि वह धटना के बाद से गायब है। पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद राजू के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में उसे भागते हुए देखा है।पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गौरतलब है कि सरिता रूईदास 3 माह बाद अपने पति के पास लौटी थी। उसके पति राजू रूईदास ने उसका गुमशुदगी का मामला भी बराकर फाड़ी में दर्ज करवाया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली