बांकुड़ा-शनिवार की शाम जिले के गंगाजलघाटी थाना अंतर्गत बांकुड़ा रानीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के ऊपर चैनपुर के निकट सामने से आ रहे एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में बस चालक नियंत्रण खो बैठा एवं बस दो-तीन पलटी खा गई जिससे 10 लोग घायल हो गए. जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जाती है .सभी को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से 10 लोगों को बांकुरा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जाता है कि शनिवार की शाम बांकुड़ा से रानीगंज की जा रही बस चैनपुर के निकट पहुंचते ही सामने से आ रहे एक बाइक चालक को ठोकर मार दी एवं नियंत्रण खाकर पलट गई. घटना के बाद काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा बाद में घटनास्थल पुलिस के पहुंचने एवं करें की मदद से बस को हटाए जाने के बाद स्थिति सामान्य हुई









0 टिप्पणियाँ