रानीगंज- रानीगंज थाना अंतर्गत पंजाबी मोड़ फांड़ी के रामबगान इलाके के केरोसिन गली में ऑनलाइन कंपनी मिशो लॉट्स केरियर के कार्यालय में बीते 10 जनवरी को रिवाल्वर की नोक पर हुई 1 लाख की डकैती कर लिए गए थे. घटना की सूचना रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ फाड़ि पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सिर्फ 10 दिनों के अंदर इस मार्केटिंग कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मी जामुड़िया निवासी मंगल सिंह और मो0 अफसर नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. जबकि इस घटना में लिप्त एक और व्यक्ति फिलहाल फरार है .इस बारे में शनिवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी सेंट्रल डॉ कुलदीप सोनवाने ने एक संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि 10 तारीख को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और कार्यालय में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पाया गया कि उस घटना में 3 लोगों में से एक व्यक्ति मंगल मिशो का ही कर्मचारी है. उसे पता था कि गोदाम में कब बहुत कम लोग रहते हैं और कब जाते थे और बिना किसी मुश्किल के डकैती को अंजाम देने में सफलता मिलेगी . वहीं मो0 अफसर रानीगंज के रानीसायर इलाके का रहने वाला है . दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से करीब ₹6000 नगद और मीशु से उन्होंने जो पार्सल चुराए थे वह बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मंगल ही इस पूरे घटना का मुख्य आरोपी है . उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और जो व्यक्ति फरार है उसकी भी तलाश की जा रही है अगर उसकी भी इस घटना में कोई संलिप्तता है तो उसके खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसीपी सेंट्रल श्रीमंतों बनर्जी,रानीगंज थाना प्रभारी सुदीप दासगुप्ता उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ