रांनीगंज-रानीगंज के षष्ठी गोरिया निवासी दो छात्र द्वारा एटीएम कार्ड पड़ा हुआ पाकर उसे पुलिस को लौटाया. रानीगंज बाजार क्षेत्र के षष्ठी गरिया बस्ती निवासी कक्षा 4 के सुनील बाद्यकर और कक्षा 5 के उदय बादयकर अपनी मां से पैसे लेकर पतंग लेने बाजार गए तो रास्ते में उन्हें एक एटीएम कार्ड पड़ा देखा, कार्ड उठाने के बाद जब उन्होंने स्थानीय दुकानदार को यह एटीएम कार्ड दिखाया तो दुकानदार ने एटीएम कार्ड पुलिस को देने की बात कही, इसके बाद वह तुरंत रानीगंज थाने पहुंच गए और एटीएम कार्ड को पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया. स्कूल के छात्रों की इस तरह की पहल से खुश पुलिस अंकल ने उन्हें चॉकलेट और बिस्कुट का इनाम में दिया जिसे पाकर वह खुश हो गए.










0 टिप्पणियाँ