जामुड़िया : ईसीएल अधिकारियों का संगठन कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एपिक्स) के कुल 19 पदों के लिए चुनाव होना है। इस चुनाव में अध्यक्ष उम्मीदवार के रूप में कल्याण जी प्रसाद जो वर्तमान में ईसीएल के श्रीपुर एरिया के जेनरल मैंनेजर ( माइनिंग ) के पद पर विराजमान है जिन्होंने नामांकन दायर किया है। मंगलवार को कल्याण जी प्रसाद ने श्रीपुर एरिया अतिथि गृह में एक संवाददाता सम्मेलन के जरिए पत्रकारों को जानकारी दी उन्होंने बताया कि एपिक्स चुनाव 6 जनवरी को होना है। जिसमें मैंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दायर किया है। यह संगठन कोल इंडिया के सभी अधिकारियों की एकमात्र प्रतिष्ठित संगठन है। मैंने करीब 25 वर्षों से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के मुख्यालय में बिताया है। इसके बाद मैंने 6 साल बीसीसीएल में जिसके बाद वर्तमान में ईसीएल में बतौर महाप्रबंधक पदस्थापित हूं। वर्तमान में अधिकारियों के समक्ष कई सारी समस्याएं हैं जिससे वह निरंतर जूझ रहे है। जिसमें बच्चों के एजुकेशन, हेल्थ एवं कई सारी बीमारियां है। हमारी सीएमपीएफ, सीएमपीएस जिसके तहत एक कंपनी से दूसरे कंपनी में ट्रांसफर लिया जाता है, जॉइनिंग फॉर पीआरपी, कोलफील्ड अलाउंस, एचआरए जिसमें हमें काफी परेशानी होती है। इन सब मामलों में अधिकारियों को उचित सम्मान मिलना चाहिए। ताकि वे बेहतर तरीके से कंपनी के लिए काम कर सके, जिनसे कंपनी के हित की रक्षा हो सके। जिसके लिए अधिकारियों की इस एकमात्र संगठन को मजबूत करना जरूरी है। पिछला चुनाव किसी कारणवश निरस्त हो गया था जिस कारण काफी समस्या हुई। इसी बीच एसोसिएशन के कई सारे पदाधिकारी रिटायर हो गए, जिस कारण समस्या और बढ़ गई। अब अधिकारियों की बात को पहुंचाने का कोई जरिया नहीं बचा। ऐसे में हमारी मांग है एक सशक्त व्यक्ति को पद पर विराजमान किया जाए, ताकि अधिकारियों की सभी समस्याओं को निजात दिलाने में सहयोग हो। हमारे साथ काफी लोग कार्यरत है जिसमें कोयला मजदूर, विभिन्न यूनियन के लोग, कांट्रेक्टर इन सभी को कंपनी से काफी उम्मीद है। कोल इंडिया इन सभी के माध्यम से जो भी उपार्जन करती है इसमें अधिकारियों की मुख्य भूमिका रहती है। मैंने अपने कर्म जीवन का 32 साल से अधिक समय कोल इंडिया में गुजारा है। ऐसे में मैं कोयला उद्योग में छोटी से बड़ी सभी समस्याओं से रूबरू हूं। मैंने सभी अधिकारियों की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर उन्हें निजात दिलाने का भरपूर प्रयास किया है। अपने कैरियर के शुरुआती वर्ष से ही मैं एसोसिएशन से जुड़ा हूं। अगर संगठन में मुझे पद प्राप्त हुआ तो मैं सीएमपीएफ, सीएमपीएस के नियमों को इंप्लीमेंट करूंगा। अधिकारियों की इंप्लीमेंट, एचआरए, अधिकारियों की सुरक्षा संबंधित समस्या, चाइल्ड एजुकेशन समस्या इन सभी को तत्काल दूर करने का प्रयास किया जाएगा। अधिकतर कोयला खनन क्षेत्र शहरों से काफी दूर है ऐसे में अधिकारियों को व्यक्तिगत तौर से भी अनेकों समस्याओं से जूझना पड़ता है। ऐसी अनेकों समस्याएं है जिन्हें दूर करने का प्रयास होगा।










0 टिप्पणियाँ