सालानपुर-सालानपुर प्रखंड के डेंदुआ ग्राम पंचायत के नाकराजोड़िया में द रिडीमर ट्रस्ट द्वारा संचालित रिडीमर मिशन स्कूल के छठे वार्षिक कार्यक्रम के अवसर पर गुरुवार स्कूल प्रागण में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रक्तदान शिविर एवं कंबल वितरण किया गया एंव ट्रस्ट द्वारा मुफ्त सिलाई , कंप्यूटर एंव ट्यूशन प्रशिक्षण का शुभारम्भ भी किया गया। जो जनवरी से शुरू हो जायेगा। जिसके माध्यम से क्षेत्र के महिलाओं एंव युवा वर्ग को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष सह क्षेत्र के समाजसेवी भोला सिंह, द रिडीमर ट्रस्ट के संस्थापक सोहन लाल, कल्याणेश्वरी चौकी एएसआई सौमेंद्रनाथ डे समेत अन्य उपस्थित थे।
ट्रस्ट के संस्थापक सोहन लाल ने कहा कि उनकी के स्थापना का मूल उदेश्य समाजसेवा है एंव शुरू से ही संस्था विभिन्न सामाजिक कार्य करती आ रही है। यह स्कूल है की स्थापना का उदेश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी बच्चे कम खर्च में अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही जनवरी से हम लोग मुफ्त में सिलाई एंव कंप्यूटर का प्रशिक्षण की शुरुआत करेंगे एंव क्षेत्र के युवाओं को मुफ्त में ट्यूशन देंगे। हमारे वार्षिक कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पिठाकेयरी स्वास्थ्य केंद्र एंव अदित्य क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही क्षेत्र के 120 गरीब लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया।
इस दौरान समारोह में मैनेजिंग ट्रस्टी राणा लाल, ट्रस्टी उज्जल दास, फ्लिप एंथनी समेत स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।










0 टिप्पणियाँ