रांनीगंज- रानीगंज के सियारसोल राजबाड़ी मैदान में सोमवार से से छठे पश्चिम बर्दवान जिला पुस्तक मेले का आयोजन किया गया. भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को स्मरण कर पश्चिम बंगाल जनशिक्षा प्रसार व ग्रंथागार परिसेवा विभाग द्वारा सैलजानंद मुखर्जी मंच पर यह पुस्तक मेले का आयोजन स्थानीय लाइब्रेरी ऑथोरिटी पश्चिम बर्दवान द्वारा किया जा रहा है. यह पुस्तक मेला 1 जनवरी तक चलेगा । इस मौके पर राज्य के कानून व श्रम मंत्री मलय घटक पुस्तकालय और जन शिक्षा प्रसार तथा ग्रंथागार मंत्री सिद्धकउल्लाह चौधरी,पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार, आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ,आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर नीलकांतम आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ,पश्चिम बर्दवान जिला सभाधिपति सुभद्रा बाउरी, एमआईसी वसिमुल हक आदि उपस्थित थे . इस अवसर पर मंत्री सिदिकुला चौधरी ने कहा कि एक तरफ जहां कोरोना के कारण बीते 2 सालों में पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ी है वहीं राज्य में नए-नए रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं. यह मेला एक मिलन केंद्र है,राज्य की मुख्य मंत्री बंगाल के लोगो को समझने नहीं दे रही है,किस तरह से वह राज्य चला है है,केंद्र सरकार राज्यसरकार का बकाया राशि नहीं दे रही है
बहुत जल्द पूरे प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिले के ग्रन्थागार में भी लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में क्या जरूरत है इसके लिए स्थानीय स्तर पर लोगों को प्रशासन को पत्र लिखकर बताना होगा, प्रत्येक जिला में 500 पन्ने के पुस्तक निकालने का प्रयास करें ,जिसमें जिला के सम्पूर्ण जानकारी रहेगी,उसे प्रकाशित करने का कार्य सरकार करेगी . राज्य में उन्होंने बताया कि बीते दिन मालदाह पुस्तक मेले में करीब 90 लाख रुपए की किताबें बिकी थीं वहीं हुगली में 72 लाख रुपए की किताबें बिकी थीं । उन्होंने कहा कि रानीगंज में आयोजित इस पुस्तक मेले से कम से कम 50 लाख रूपए की किताबें बिकनी चाहिए . यहां बिना शुल्क के प्रवेश दिया जा रहा है,ताकि पुस्तक खरीदा जा सके. हमलोगों ने पुस्तक मेला में 4 करोड़ रुपयों का पुस्तक खरीदा है,जिसमें दो करोड़ रुपया केंद्र सरकार राजा राममोहन रॉय फाउंडेशन द्वारा प्राप्त हुआ है.
गौरतलब है कि वर्तमान में राज्य में लगभग 2480 पुस्तकालय हैं, जिनमें से लगभग 5,500 कर्मचारी होने का अनुमान है, लेकिन पुस्तकालय में लगभग 1500 कर्मचारी ही हैं,पूर्व और पश्चिम बर्दवान जिले में 212 पुस्तकालय हैं जिनमें से 61 पुस्तकालय इस जिले में हैं जहाँ लाइब्रेरियन की संख्या बहुत कम है. मंत्री ने.कहा कि 4000 रिक्त पदों में 737 पद जल्दी ही भरे जाएंगे.अस्थाई कर्मी भी नियुक्त किये जायेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने इस अंचल के लोगों को अपने बच्चों को मेले में आने और किताबें खरीदने को लेकर प्रोत्साहित करने की सलाह दी.पुस्तक मेला के संयोजक रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी है.मेला के दौरान रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.










0 टिप्पणियाँ