रांनीगंज- रानीगंज के रॉयल ग्राउंड में आयोजित छठे जिला पुस्तक मेले में सर्दी के मौसम में भीड़ उमड़ रही है.मेले के पांचवें दिन बुक स्टालों पर रानीगंज के निवासियों की भीड़ लगी रही ,वहीं मेला प्रांगण में बने मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया , जहां नृत्य प्रतियोगिता से लेकर लघु नाटकों की प्रस्तुति के साथ ही बंगाल के जाने-माने गायक सैकत मित्रा तथा रानीगंज के प्रसिद्ध वायलिन वादक छात्र स्पंदन मुखर्जी के विभिन्न गीतों को सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. इस वायलिन वादन के साथ ऋषि घोषाल ने अफ्रीकी वाद्य यन्त्र जम्बे पर ताल पकड़ कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया . 10वीं कक्षा का यह छात्र स्पंदन प्रदेश के साथ-साथ देश में भी नाम कमा चुका है.इस कलाकार की वायलिन वादन ने पुस्तक मेले के परिसर में आए दर्शकों को प्रभावित किया. उन्होंने केवल वायलिन ही नहीं बल्कि प माउथ ऑर्गन को भी बजाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया . इसके साथ ही छात्रो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया









0 टिप्पणियाँ