रानीगंज- नए वर्ष के आगमन पर जग शांति एवं विश्व कल्याण हेतु 1 जनवरी से 5 जनवरी तक रानीगंज के सदानंद चक्रवर्ती लेन स्थित गुरुकुल स्कूल रोड में श्री दुर्गा पूजन सप्तशती पाठ का आयोजन होगा .यह पाठ प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा.यह जानकारी रांनीगंज के समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद चौधरी नेदेते बताया कि कार्यक्रम में श्री स्वामी विवेकानंद पुरी जी महाराज खेड़ी घाट ओंकारेश्वर के महामंडलेश्वर स्वयं उपस्थित रहेंगे. वहीं कार्यक्रम में आचार्य वेद पंडित आचार्य श्री कृष्ण शास्त्री आर्वीकर तथा उनके सहयोगी उनका सहयोग करेंगे. 1 जनवरी को प्रधान संकल्प गणेश पूजन स्वस्तिवाचन देवता स्थापन के अनुष्ठान होंगे, 2 जनवरी को देवता पूजन दुर्गा सप्तशती पाठ श्री ललिता सहस्रनाम से पुष्पार्चन कुंकुमार्चन का आयोजन होगा, वही 3 जनवरी को दुर्गा सप्तशती पाठ अग्नि स्थापन अग्नि पूजन नवग्रह देवता हवन का आयोजन होगा, 4 जनवरी को श्री दुर्गा सप्तशती हवन पूजन आयोजित होंगे, जबकि अंतिम दिन 5 जनवरी को देवता पूजन हवन पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा.










0 टिप्पणियाँ