यूक्रेन से लौटी है दुर्गापुर की मेडिकल की जुड़वा बहन
दुर्गापुर: दुर्गापुर के सिटी सेंटर महकमा शासक कार्यालय में गुरुवार यूक्रेन से लौटी दुर्गापुर रातुरिया ग्राम निवासी रूमकी गांगुली एवम झुमकी गांगुली महकमा शासक शेखर चौधरी से मुलाकात कर भविष्य में मेडिकल की शिक्षा पूरी करने हेतु सहयोग करने की गुहार लगाई .इस दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समर्थित छात्र संगठन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. जुड़वा बहनों के आवेदन सुन महकमा शासक ने सहयोग करने का आश्वासन दिया . रूमकी व झुमकी ने बताया कि यूक्रेन में चल रही युद्ध के कारण अधिकांश भारतीय छात्रों को पढ़ाई बीच में छोड़ कर वतन लौटना पड़ा हैं. काफी मशक्कत के बाद मेडिकल की पढ़ाई के लिए इसी वर्ष युक्रेन पहुंचे थे . युद्ध शुरू होने से बीच में ही पढ़ाई छोड़ कर वापस आ जाने से भविष्य बर्बाद होने पर की आशंका है. युद्ध समाप्त होने के बाद सरकार को पुनः हमें मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के लिए सहयोग करना चाहिए.









0 टिप्पणियाँ