आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने मंगलवार को शिल्पांचल के विभिन्न चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। जिसमें आसनसोल चैंबर आफ कमर्स साउथ बंगाल फेडरेशन कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जमुड़िया, रानीगंज, आसनसोल उत्तर, बराकर बर्नपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स, सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स, कोल्डफील्ड टिंबर एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल थे। इस दौरानआसनसोल चैंबर आफ कमर्स साउथ बंगाल फेडरेशन कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने फूल का गुलदस्ता देकर मेयर विधान उपाध्याय को सम्मानित किया बैठक के बाद नेट विधान उपाध्याय ने बताया कि बोर्ड गठन के लगभग 1 माह हो गए हैं इसके पहले भी चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने उनसे मिला था उन्होंने कहा था कि प्रत्येक माह चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाए इसी के तहत आज एक परिचयात्मक बैठक था जिसमें विभिन्न चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र के उद्योगों की समस्याओं के बारे में बताया बर्नपुर और रानीसायर से जमुड़िया जाने में सड़क की समस्या है। कुछ उद्योगों में पानी की समस्या है इन समस्याओं को जल्द ही समाधान करने का प्रयास करेंगे आज की बैठक पर सभी चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि खुश दिखे उन लोगों ने कहा कि मेयर ने काफी सकारात्मक दिशा में वार्ता की। इस बैठक घोषित उपमेयर वसीम उल हक, एसबीएफसीआई के अध्यक्ष वीके ढल्ल, महासचिव जगदीश बागड़ी क्रेडाई के बिनोद गुप्ता, शंकर चटर्जी, एसबीएफसीआई के गुरु चौधरी, आरपी चौधरी, आसनसोल चैंबर के सचिव शंभू झा, सीमेंट मैन्यूफैक्चर्रस के पवन गुटगुटिया, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी, अजय खेतान, समेत अन्य मौजूद थे।









0 टिप्पणियाँ