रानीगंज : आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को अपना नामांकन भरने के बाद अपना चुनावी दौरा शुरू कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने बर्नपुर, जामुड़िया के बाद रानीगंज के बांसड़ा मोड़ के निकट मिडवे होटल परिसर में कर्मी सभा किया। जहां उन्होंने भाजपा एवं प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मेरे यहां आकर चुनाव लड़ने से भारत की सबसे बड़ी पार्टी का आईटी सेल ने प्रोपेगेंडा फैलाते हुए जो कि दिन-रात कार्य करता है उन लोगों ने मेरे यहां आने पर धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया कि यह बड़े सिनेस्टार तो है पर बाहरी है बाहर से आकर आसनसोल में चुनाव लड़ रहे हैं। हम सब भारत मां की संतान है सभी को कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाने का व्यापार करने का अपना पेट पालने का अधिकार है और भारत का संविधान हमें यह अधिकार देता है। मैं भारत का स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुका हूं हमने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। यह लोग मुझे बाहरी कर रहे हैं जो बंगाल को इतना प्यार करता है इसे बंगाल से इतना लगाव है जो बांग्ला भाषा बोलता है एवं बंगाल के संस्कृति को पसंद करता है, जिसने बंगाल में रहकर इतनी सारी फिल्में की है उसे यह लोग बाहरी कह रहे हैं। अगर मैं बाहर हूं तो आप लोगों के समक्ष यह पूछना चाहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री गुजरात से आकर वाराणसी में क्यों चुनाव लड़े वह गुजरात से आकर जब वाराणसी में चुनाव लड़ रहे हैं तो वह क्या अंदर के हैं या बाहर के हैं। सरकार में आकर जनता से झूठे वादे पर वादे किए जा रहे हैं। जनता को धोखा दे रहे हैं देश को बेचने पर तुले हैं।
उन्होंने तृणमूल कर्मियों से इस दौरान एकजुट होकर जनता के बीच जाने को कहा तथा तृणमूल को जीता कर ममता बनर्जी का हाथ मजबूत करने की बात कही। मौके पर सांसद कल्याण बनर्जी, तृणमूल के जिलाध्यक्ष विधान उपाध्याय, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, कंचन तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में तृणमूल कर्मी उपस्थित थे।









0 टिप्पणियाँ