जामुड़िया : जामुड़िया के श्री श्याम भक्तों द्वारा फागुन महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत सोमवार की सुबह जामुड़िया के श्री श्याम भक्तो ने हटिया शिव मंदिर से एक निशान शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा जामुड़िया बाजार से निकल कर नगर परिक्रमा करता हुआ जामुडिया गांव ,अखलपुर, केन्दुलिया, शिवडांगा, चांदामोड़, निंघा होते हुए आसनसोल श्री श्याम मंदिर पहुंचा .जहां श्री श्याम बाबा के चरणों में निशान अर्पित किया गया. बीच में निघा में श्याम भक्तों द्वारा भक्तों अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी ,जहां भक्तों ने अल्पाहार लिया लिया. श्री श्याम मंदिर में भक्तो ने निशान अर्पित कर भजन कीर्तन भी किया. मौके पर राजेश शर्मा, रोहित अग्रवाल, पीयूष जिंदल, सोनी केसरी, विकास अग्रवाल, रिंकी मावण्डिया सहित अन्य भक्त उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ