दुर्गापुर: दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर स्कूल रैपीडो बाइक टैक्सी कार्यालय के समय वाम संबद्ध श्रमिक यूनियन की ओर से छटनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया एवं मांगों का ज्ञापन कार्यालय अधिकारी के हाथों सौंपा गया. प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में रैपिड बाइक कार्य से जुड़े कर्मी मौजूद थे.
संगठन के पंकज राय सरकार ने कहा कि दुर्गापुर शहर में करीब 1500 कर्मीयो को संस्था के साथ जुड़े है. संस्था द्वारा पिछले कुछ महीनों में ज्यादातर कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. एवम उनके अकाउंट भी बंद कर दिए गए हैं. वही बाकी बचे कर्मियो का प्रोत्साहन राशि कम कर दी गई है, एवम कर्मियो को संस्था द्वारा कोई सुविधा भी नही दी जा रही है. जिससे कर्मचारियों का बुरा हाल है. उन्होंने बताया की एक तरफ जहां कोरोना में नौकरी के अवसर नहीं हैं, वहीं सभी बेरोजगार युवक रैपिडो बाइक टैक्सी कंपनी में काम कर अपना परिवार चलाते. इस परिस्थिति में कर्मियों का छटनी सहित सभी सुविधाओं से वंचित किया गया है. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. संस्था को छटाई किए गए कर्मचारियों को नियुक्ति कर उन्हें सभी सुविधाएं बहाल करनी होगी. अन्यथा संगठन की ओर से जोरदार आंदोलन किया जाएगा.
इस बारे में संस्था के अधिकारियों कर्मचारियों को नियुक्ति करने के दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया.









0 टिप्पणियाँ