दुर्गापुरः शरण दास नामक व्यक्ति धर्म प्रचार को लेकर 16 फरवरी को पैदल यात्रा वृंदावन अयोध्या इलाहाबाद काशी गया बौद्ध झारखंड होते हुए बृहस्पतिवार को दुर्गापुर पहुंचे हैं। थोड़ा विश्राम कर आज ही मायापुर के लिए निकल पडेगे। पैदल ।आज सुबह दुर्गापुर सिटी सेंटर पहुंचे जहां दुर्गापुर प्रेस क्लब की तरफ से उन्हें स्वागत किया गया । शरण दास से पूछे जाने पर बताया कि वह 16 फरवरी को वृंदावन से मायापुर के लिए निकले हैं ।और बोलते हुए कहा कि वह धार्मिक स्थल को पैदल यात्रा कर रहे हैं इसके साथ लोगों में भक्ति का संदेश दे रहे हैं भगवान के साथ कैसे रहना चाहिए इसके अलावा शास्त्र के बारे में लोगों को बता रहे हैं ।शास्त्र पढ़ने के लिए जागरूक कर रहे हैं। ताकि शास्त्र पढ़ने से जानकारी मिलती है कि हम लोगों को किस तरह से रहना चाहिए। किस तरह से खानपान करनी चाहिए अभी के समय में अधिक बीमारियां हो रही है पहले इतनी बीमारियां नहीं थी लोगों के खानपान बदल गए हैं इस पर ध्यान देना होगा तभी हम शरीर को स्वस्थ रख सकेंगे शास्त्र में सभी तरह के बताए गए हैं और कहा कि रोजाना 50 किलोमीटर चलते हैं अभी तक 1400 किलोमीटर चल चुके हैं अभी भी करीब 200 किलोमीटर है मायापुर जाने के लिए कहा कि और 10 से 12 दिन लगेंगे मायापुर पहुंच जाएंगे वह दो-तीन दिन रह कर उसके बाद मध्य प्रदेश ट्रैवलिंग कर जाएंगे।









0 टिप्पणियाँ