बांकुड़ा -लायंस क्लब ऑफ बांकुड़ा की तरफ से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो कि बांकुड़ा शाहर के कुचकुचीया स्थित डैफोडिल स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ प्रतियोगिता में 210 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं की घोषणा एक-दो दिनों में ही की जाएगी और क्लब के किसी बड़े कार्यक्रम के तहत उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा मौके पर लायंस क्लब ऑफ बांकुड़ के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 210 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया सभी को अपने इच्छा अनुसार चित्रांकन करने का अवसर प्रदान किया गया विजेताओं को बड़े कार्यक्रम के तहत पुरस्कृत किया जाएगा श्री अग्रवाल का यह भी कहना कि कोई भी परिस्थिति के बाद बच्चों में उत्साह जगाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने खुशी खुशी हिस्सा लिया एवं अभिभावकों ने भी उपस्थिति दर्ज करा कर बच्चों का हौसला बढ़ाया।
मौके पर उपस्थित वशिष्ठ लोगों में क्लब के अध्यक्ष अशोक जालान , कोषाध्यक्ष प्रेम सराफ एवं सदस्यों में प्रीति गोयंनका, अनुमिता चैटर्जी विप्रदास मिद्या ,परीक्षित क़र, नीरजा सराफ , अभिषेक बजोरिया , काकोली प्रधान , पुरुषोत्तम पटेल, पार्थो गोराई देवी प्रसाद नर्सरिया समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.










0 टिप्पणियाँ