आसनसोल : आसनसोल लोकसभा उपचुनाव 12 अप्रैल को होने हैं। जिसे लेकर राजनीतिक दलों में बयानबाजी चरम पर है। इसी बीच पांडवेश्वर के तृणमूल विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के वोटरों को धमकी देने का वीडियो सोमवार की रात वायरल हो गया। वीडियो में पांडवेश्वर के तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा समर्थकों को खुलेआम धमकी देते हुए दिख रहे हैं। पांडेश्वर के हरिपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान तृणमूल विधायक कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि जो कट्टर भाजपा समर्थक हैं, उन्हें डराएं, धमकाएं, उनसे कहें कि वह लोग वोट देने न जाए, अगर वह लोग वोट देने जाते हैं तो उसके बाद वह लोग कहां रहेंगे खुद तय कर ले। अगर वह लोग वोट देने नहीं जाते हैं तो हम लोग समझेंगे कि वह हमारे समर्थन में है। इस वीडियो के वायरल होते ही भाजपा द्वारा विरोध शुरू हो गया। पांडेश्वर के विधायक पर कार्यवाही की मांग उठने लगी। बुधवार को चुनाव आयोग ने वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पांडवेश्वर विधायक के चुनाव प्रचार में शामिल होने पर सात दिनों की रोक लगा दी है।
चुनाव आयोग की ओर से निर्देश जारी किया गया कि पांडवेश्वर विधायक सात दिनों तक उपचुनाव को लेकर कोई जनसभा, जुलूस, रैली, रोडशो, इंटरव्यू, सार्वजनिक बयान या मीडिया में बयान नहीं दे पायेंगे। वहीं भाजपा ने आयोग के इस फैसले का स्वागत करते हुए और कठोर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं इस वीडियो को लेकर पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती का कहना था कि यह वीडियो पुराना है भाजपा द्वारा अपने बदनाम करने की साजिश की जा रही है वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। वहीं बीरभूम के टीएमसी जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल और राज्य के मंत्री मलय घटक ने भी वीडियो को फर्जी बताया था।









0 टिप्पणियाँ