रानीगंज-ह्यूमन राइट्स की तरफ से गुरुवार एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.ह्यूमन राइट्स के यूनाइटेड इंचार्ज तबरेज अली के नेतृत्व में रानीगंज के मजार शरीफ रोड स्थित हसीना मोड़ पर गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया. इस दौरान श्री दुर्गा विद्यालय, बसंती देवी गोयनका विद्यालय, ज्ञान भारती स्कूल, मारवाड़ी सनातन विद्यालय और मदरसा मदनी हाफिज कारी के कुल 50 विद्यार्थियों को 2021 की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सर्टिफिकेट दिए गये. इसके अलावा सभी धर्मों के लोगों को उनकी आस्था के अनुसार धार्मिक तस्वीरें दी गई. इस कार्यक्रम में ह्यूमन राइट्स संस्था के पटना यूनिट के प्रभारी वसीम जाफर, मदरसा मदनी के हाफिज मौलाना रिजवान कादरी, 89 नंबर वार्ड के पार्षद मुजम्मिल शहजादा अंसारी, डॉ एस माझी, हरजीत सिंह बग्गा आदि उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ