रानीगंज-आसनसोल नगर निगम चुनाव में टीएमसी ने 106 वार्डों में से 91 वार्डो में जीत हासिल की है. इस जीत को लेकर जगह-जगह टीएमसी के तरफ से विजय जुलूस निकाले जा रहे हैं. रानीगंज के बल्लभपुर में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से जीत की खुशी में विजय जुलूस निकालकर हरा गुलाल उड़ाया गया.यह रैली बल्लभपुर के राय पाड़ा, पाल पाड़ा घूमने के बाद बासतल्ला मोड़ के नेता जी मूर्ति के पास आकर समाप्त हुआ.इस दौरान आसनसोल साउथ ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष देव नारायण दास, बल्लभपुर पंचायत प्रधान ममता प्रसाद, उपप्रधान सिधान मंडल, आंचलिक अध्यक्ष मनोरंजन बारिक सहित अंचल के तृणमूल नेता, कर्मी उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ