आसनसोल : शिल्पा चल के लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने के आसार बहुत कम है। फरवरी का महीना शुरु हो गया है धीरे-धीरे ठंड भी कम होती जा रही थी। परंतु शुक्रवार की सुबह से ही बिन मौसम बरसात ने शिल्पांचल के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया तथा ठंड का प्रकोप फिर से मुंह बाए खड़ा है। सुबह से ही बारिश की वजह से लोग घरों में दुबके रहे सड़कों पर तथा बाजारों में भीड़ कम देखी। गई कुछ दिनों से सर्दी कम होने से लोगों ने राहत महसूस की थी परंतु बारिश के कारण ठंड फिर से बढ़ने के आसार हैं। तीन-चार दिनों से सिलपंचल का न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री रहा था तथा अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री डिग्री तक था। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया। बादल हटने के बाद न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक आने की आशंका है जिससे शिल्पांचल में सर्दी अपना सितम फिर से दिखाएगी।









0 टिप्पणियाँ