बाराबनी- बाराबंनी ब्लाक के दोमहानी ग्राम में विगत मंगलवार रात सरस्वती मां की मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पाड़ा में जमकर बहस हुई थी। बुधवार सुबह इस बहस को ही लेकर जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में 4 लोग घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोमहानी ग्राम केवड़ीपाड़ा और माछीपाड़ा में विसर्जन को लेकर विगत मंगलवार रात बहस हुई थी। बहस के बाद माहौल शांत हो गया ,लेकिन बुधवार सुबह ईट पत्थर की बारिश शुरू हो गई। इस घटना में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबर मिलते ही दोनों पाड़ा में पुलिस बल को तैनात किया गया है।









0 टिप्पणियाँ