जामुड़िया : जामुड़िया के वार्ड संख्या ग्यारह के छतिमडंगा में हर साल की तरह इस साल भी सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 808 वां सालाना उर्स के मौके पर कुरआन-ख्वानी, मिलाद-उन-नबी एवं डेग फातिहा का आयोजित किया गया.जानकारी के मुताबिक अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर बड़े ही धूमधाम से डेग फातिहा होता है, जिसकी याद में आज सभी जगहों पर डेग फातिहा करवाया जाता है. इस विषय पर मोहम्मद नूरुद्दीन ने ख्वाजा साहब की फ़ज़ीलत बयां करते हुए कहा कि जो शख्स अल्लाह और उनके वलियों के बताएं हुए रास्तें पर चलते है, उसको किसी दूसरे के सामने अपना हाथ फैलाना नहीं पड़ता है.दुनिया भर के लोग अजमेर शरीफ जाकर ख्वाजा साहब की दरगाह पर मुराद मांगते है, ओर उनकी मुराद पूरी होती है.










0 टिप्पणियाँ