26 तारीख को सीटू द्वारा की जाएगी धरना प्रदर्शन
रानीगंज-मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के कर्मचारियों के 18 महीने से लंबित पड़े वेतन समझौता की मांग को लेकर बुधवार को सीटू के बैनर तले कर्मचारियों का प्रदर्शन कई दिनों से चला आ रहा हैं, किंतु प्रबंधन ने अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया.बुधवार को पुनः सीटू नेता दिबेंदु मुखर्जी ने अस्पताल के गेट के समक्ष प्रदर्शन करते हुए आगामी 26 फरवरी को आंदोलन को जोरदार बनाते हुए अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन करने धमकी दिया. श्री मुखर्जी ने कहा कि केवल तीन से चार महीने के वेतन में कार्य करते कर्मचारियों को पिछले 18 महीनों से अब तक नए वेतन का समझौता नहीं कर रही है.इस बात को लेकर प्रबंधन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही.अस्पताल के सचिव मनमाने तरीके से अस्पताल चला रहे है,बीते 3 फरवरी को भी सीटू द्वारा इसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था,उस वक्त प्रबन्धन ने 7 दिन का समय दिया था.मगर 7 दिन बीत जाने के बाद भी प्रबन्धन समझौते के लिए बैठने को तैयार नहीं है.श्री मुखर्जी ने कहा कि सुना जा रहा है कि 28 फरवरी को अस्पताल परिदर्शन के लिए एक टीम आ रही है,अगर प्रबन्धन समस्या का समाधान नही करती है तो उस दिन निरीक्षण टीम के सामने प्रदर्शन करेगी.
दूसरी ओर मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के सचिव राजेंद्र प्रसाद खेतान ने इस विषय में कहा कि प्रबन्धन ने सीटू नेता रुनु दत्ता से कहा कि इस समस्या के लिए सीटू संगठन तथा अस्पताल प्रबंधन की और से 2 -2 व्यक्ति बैठ कर समाधान कर ले ,पर उनका कहना है की बैठक में सीटू की तरफ से 10 लोग बैठेंगे.दरअसल श्रमिक संगठन इस समस्या का समाधान ही नहीं करना चाहते हैं.









0 टिप्पणियाँ