जनप्रिय पद्वति इलेक्शन को दरकिनार कर सलेक्शन पद्वति द्वारा जेके नगर बाजार कमेटी के कार्यकारिणी का गठन



रानीगंज : जेके नगर टाउनशिप अंतर्गत जेके नगर बाजार व्यवसाय कल्याण समिति के कार्यकारिणी कमेटी गठन को लेकर चलरही उठापटक का अंत "आखिरकार जनप्रिय पद्वति इलेक्शन को दरकिनार कर सलेक्शन पद्वति द्वारा" गुरुवार को हो गया. गुरुवार की देर शाम जेके नगर बाजार के लगभग सभी व्यवसाइयों को लेकर स्थानीय नवनीत सेवा सदन में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बाजार कमेटी के पूर्व पदाधिकारियों द्वारा इलेक्शन के लिए फंड नहीं होने तथा इलेक्शन कराने से कोरोना फैलने का खतरा का हवाला देकर पहले से ही कुछ व्यवसायियों द्वारा तय की गई कमेटी को सबके सामने पेश किया गया तथा इस कमेटी को लेकर सभी व्यवसायियों की राय मांगी गयी,जिसे लेकर कुछ व्यवसायियों ने सेलेक्शन पद्धति का विरोध करते हुए इलेक्शन द्वारा कमेटी चुनने का सुझाव रखा. जिसे कमेटी के पूर्व अधिकारियों ने खारिज कर दिया. अंत में पूर्व पदाधिकारियों द्वारा हाथ उठाकर सलेक्शन एवं इलेक्शन के लिए वोटिंग का सुझाव रखा गया. जिसे एक व्यवसाई ने विरोध करते हुए रजिस्टर पर हां या ना लिखकर वोटिंग कराने का सुझाव दिया. उसे भी पूर्व पदाधिकारियों ने खारिज कर दिया. अंत में हाथ उठाकर ही वोटिंग की गई.जिसमें उपस्थित लगभग 40% व्यवसायियों ने ने सलेक्शन के पक्ष में हाथ उठाया एवं लगभग 20% व्यवसायियों ने इलेक्शन के पक्ष में हाथ उठाया बाकी लगभग 40% व्यवईसायियों ने किसी के पक्ष में भी हाथ नहीं उठाया. इस तरह से 40% हाथ उठाए गए व्यवसायियों की वोटिंग से पूर्व निर्धारित नई कमेटी को अगले दो वर्षों के लिए चुन लिया गया.जिसमें 8 मुख्य पदाधिकारियों सहित कुल 35 सदस्यों को शामिल किया गया.इनमें से दो मुख्य सलाहकार सुधीर सिंह एवं उमाशंकर चौधरी, अध्यक्ष गोविंद साव उर्फ़ नगदी, उपाध्यक्ष शंभू गुप्ता, सचिव संजय सिंह, संयुक्त सचिव कपिल दुबे, कोषाध्यक्ष राकेश सिंह, सह कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, 11 सलाहकारों में से मुख्य रूप से गिरिराज प्रसाद बर्मन, राजेश बर्मन, गंगा चौधरी, कोशीनाथ सिंह, मो. अमजद आदि मुख्य रूप से चुने गए. इसके अलावे 16 अन्य कार्यपालक सदस्यों को चुना गया.मालूम हो कि 2016 में बाजार कमेटी का चुनाव काफी तामझाम हाई लेवल की चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से मात्र 2 वर्षों के लिए हुआ था. 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद न तो चुनाव कमेटी ने और ना ही पदाधिकारियों ने चुनाव करवाने की पहल की. इसे लेकर कई बार व्यवसायियों में विरोधाभास भी हुआ. कुछ व्यवसायियों ने पुरानी कमेटी को मानने से इंकार कर दिया. जिसके बाद चुनाव के लिए शोरगुल शुरू हुई. लगभग 2 वर्षों से कोरोना की वजह से चुनाव नहीं हो पाया. पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने एवं बंद करने को लेकर पुराने अधिकारियों के हस्तक्षेप से कुछ व्यवसाई नाराज दिखे. जिसके बाद से ही चुनाव को लेकर चर्चा होने लगी थी.जिसके बाद कुछ व्यवसायियों ने आपस में बैठक कर एक कमेटी का प्रस्ताव रखा. जिसका विरोध हुआ. इसके बाद फिर से एक कमेटी बनाकर सलेक्शन के माध्यम से कमेटी का प्रस्ताव रखा गया जो कि गुरुवार की बैठक में सलेक्शन से माध्यम से कमेटी चुन लिया गया. कई व्यवसायियों द्वारा हाथ नहीं उठाने पर उनसे पूछने पर नाम नहीं लिखने की शर्त पर उन्होंने बताया कि हमलोगों ने किसी के पक्ष में इसलिए हाथ नहीं उठाया कि कमेटी कोई भी बने परंतु दोनों में से किसी की नजर में हम बुरा नहीं बनना चाहते या उन से दुश्मनी नहीं मोल लेना चाहते. कई व्यवसायियों का नाम नहीं छापने की शर्त पर कहना था कि अगर इलेक्शन होता तो पहले से चुनी गई कमेटी नहीं जीत पाती. यह बात उन लोगों को पता था इसलिए उन्होंने सभी पूर्व पदाधिकारियों को पहले ही मिला लिया था.इसलिए इलेक्शन के नाम पर उन्होंने फंड नहीं होने तथा कोरोना फैलने का हवाला दिया. जबकि बैठक के दौरान सैकड़ों व्यवसायी उपस्थित थे, वहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालन की गई ना ही कई सदस्यों के चेहरे पर मास्क था. रही बात फंड की तो साधारण तरीके से आपस में मिल बैठकर बिना खर्चे के भी चुनाव कराया जा सकता था, परंतु चुनाव कराने की बात को ही उन्होंने पहले ही कोई महत्व नहीं दिया.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली