वह ट्रक चालक,जिसने जान की बाजी लगा कर सरहद तक सेना के लिए गोला बारूद पहुंचाया था.

लेखक संजय झुन झुन वाला


 स्वाधीन भारत का इतिहास गवाह है, भारत की सेना ने जितनी भी जंग जीती है वो अपने जज्बे अदम्य साहस ओर साधरण नागरिको की दुआओ के बल पर ही जीती है, चाहे वो 47 की जंग हो, 65 कि जंग हो ,71 कि जंग हो या 99 में कारगिल की जंग । सन 1962 में हम चीन से जंग हारे पर कोई गम नही, इस हार से भी हमारी फ़ौज ओर जनता के जज्बे में कोई कमी नहीं आईं थी,इस कि जंग में हार के कारणों का विश्लेषण कभी और करेंगे। आज का हमारा नायक है एक देश का साधारण नागरिक जो पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है जिसका नाम है कमलनयन


शायद यह पहला ओर अभीतक का सबसे अनूठा उदाहरण है जिसमे हमारे देश के किसी साधारण नागरिक को राष्ट्रपति द्वारा शांति काल मे दिया जाने वाला सेना का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र प्रदान किया गया था।


1965 में पाकिस्तान से जंग छिड़ चुकी थी सेना का मनोबल ऊंचा था पर सैन्य संसाधन का अभाव था, इस दरमियान हमारा नायक कमलनयन अपने ट्रक no PNR 5317 में पंजाब के मलेरकोटला से नब्बे बोरे गेंहू ले कर दिल्ली के लिए रवाना हुआ, सफर के दरमियान उसके ट्रक को भारतीय सैन्य वाहिनी द्वारा रोक कर अनुरोध किया गया कि सरहद तक सेना को गोला बारूद पहुचाने के लिए एक वाहन की दरकार है। अपने पेशेवर ज़िम्मेदारी के उलट देशप्रेम की भावना से प्रेरित हो कर हमारे नायक कमलनयन ने अपने ट्रक में रखी नब्बे बोरी गेंहू को उसी स्थान पर पलट दिया और सेना के असलहे को अपने ट्रक में लाद कर पहुंच गया पाकिस्तान को सियालकोट सेक्टर की सीमा पर जंग के बीच।

वहाँ पहुंच कर इसने जो गदर मचाया वो काबिलेतारीफ था। जंग के मैदान में एक असैनिक ट्रक के ड्राइवर ने पाकिस्तानी बारूद से बेपरवाह एक साधारण भारतीय के जज्बे के रौद्र रूप जो प्रदर्शन किया वो असाधारण था।। इस घटना को भारत के इतिहास ने तो भुला दिया पर पाकिस्तान के सेनिको को जो उस जंग में सियालकोट में लड़ रहे थे उन्हें आज भी याद है जिन्होंने 30 अगस्त 1965 में भारत के साधारण नागरिक के देश प्रेम को साक्षात देखा था।


अफसोस हमारे नायक कमलनयन

को शांति काल का सर्वोच्च सैन्य वीरता पुरस्कार अशोक चक्र तो मिला पर तत्कालीन शीर्ष राजनेताओ द्वारा जिन ओर पारितोषिक की घोषणा की गई थी उनसे हमारा नायक 56 सालो के बाद भी अछूता है। कमलनयन जी आज भी सकुशल अपने परिवार के साथ जयपुर में निवास कर रहे है।


 भूल संसोधन के लिए 56 सालो का वक्त ज्यादा नही तो कम भी नही है, प्रश्न स्वीकारोक्ति का है चाहे कभी भी हो।



रानीगंज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका