जामुड़िया-ईसीएल के केंदा एरिया में वेस्ट केंदा के भूगर्भ में लगी आग से भयभीत स्थानीय आस पास के ग्राम वासी अपने अपने जान माल की रक्षा को लेकर चिंतिंत है,लगातार पुनर्वासन की मांग कर रहे हैं.शुक्रवार को केंदा के सीनियर ओवरमेन अजय कुमार मुखर्जी के छाई भराने के दौरान अचानक भूगर्भ में समा जाने के पश्चात ग्राम वासी और भी आतंकित हो उठे.शनिवार को केंदा ग्राम बचाओ कमिटी की और से केंदा ग्राम से एक जुलुश निकाली गयी. जो अंचल में घूम कर केंदा कोलियरी एजेंट आफिस पहुंच कर एजेंट को ज्ञापन सोंपे.
जुलुश में शामिल ग्रामवासी रेवती रंजन मुखर्जी,संदीप बनर्जी,प्रश्नजीत बनर्जी,मनोज बाउरी,राय बाउरी ने कहा कि जब इसीएल के एक अधिकारी को भूगर्भ में समा जाने के 24 घण्टा पश्चात उसे बाहर नहीं निकाल पाई तो ग्रामवासी किस तरह से सुरक्षित हैं.उन्होंने तत्काल सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासन की मांग की ,अन्यथा वृहत्तर आंदोलन करने की बात कहा.









0 टिप्पणियाँ