दिनांक-गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया के बर्धमान अंचल द्वारा विश्व हिन्दी दिवस का आयोजन अंचल के आंचलिक प्रबन्धक श्री गुरु प्रसाद गोंड जी की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर उप -आंचलिक प्रबन्धक श्री शैलेंद्र कुमार दुबे जी एंव आंचलिक कार्यालय के सभी स्टाफ एवं सदस्य उपस्थित थे . कार्यक्रम के दौरान हिन्दी भाषा के प्रचार –प्रसार हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी एंव विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया .आंचलिक प्रबन्धक ने कहा कि किसी भी देश के विकास और अंतराष्ट्रीय स्तर पर उसकी पहचान को सुदृढ़ करने में भाषा की अहम भूमिका होती है . हिन्दी हमारे देश में जन-जन की भाषा है एंव विदेशों मे प्रचलित भाषाओं में भी हिन्दी अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है .अंतराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी का परचम लहराए हम यही कामना करते हैं.









0 टिप्पणियाँ