पुलिस साइबर क्राइम का मामला दर्ज कर की जांच में जुटी ।।
अंडाल ---: अंडाल थाना क्षेत्र के साउथ बाजार रहीमाबाद में इन दिनों साइबर अपराध से लोग परेशान हो चुके हैं।कई दुकानदार एवं फोन पे टीम लीडर त्रिपुरारी भारती इस मामले को लेकर अपनी परेशानी भी चाहेगी है। अंडाल के रहीमाबाद के रहने वाले मोहम्मद अफरोज अंसारी के पंजाब नेशनल बैंक एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट से कुल 54531 रुपए फोन पे के माध्यम से हैकर्स द्वारा निकासी कर लिया गया, जिसके बाद मोहम्मद अफरोज अंसारी ने अंडाल थाना में लिखित मामला दर्ज कराया है।मोहम्मद अफरोज अंसारी ने बताया कि हमारी कॉस्मेटिक की दुकान है और अभी ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट ज्यादा होता है इसीलिए हमने भी ग्राहकों की सुविधा के लिए फोन पे करवाया था जिससे लेन देन होते थे। उन्होंने आगे कहा कि विगत 12 जनवरी को मेरे पास एक फोन आया, जिसने खुद को फोन पर टीम लीडर त्रिपुरारी बताया। इस दौरान आगे कहा गया कि नए साल के उपलक्ष में मेडिकल अवार्ड का 2000 रुपए आपके अकाउंट में डालना है, लेकिन वह जा नहीं रहा है इसलिए आप अपना अकाउंट नंबर और ओटीपी नंबर हमसे साझा कीजिए, मोहम्मद अफरोज अंसारी ने कहा कि मैं फोन पर कुछ और जानकारी लेता कि इससे पहले ही हमारे व्हाट्सएप पर 2000 मेडिकल अवार्ड रकम का मैसेज भेज दिया गया और कहा कि जल्दी हमें ओटीपी भेजिए। मोहम्मद अफरोज अंसारी ने कहा की फोन पर खुद को त्रिपुरारी भारती बताने की वजह से मैं निश्चिंत हो गया की मैं किसी अज्ञात व्यक्ति के पास नहीं बल्कि हमारे टीम लीडर से ही ओटीपी साझा की है। ओटीपी साझा करने के बाद हमारे पंजाब नेशनल बैंक एवं स्टेट बैंक दोनों अकाउंट से 54531रु हैकर्स द्वारा गबन कर लिया गए। अकाउंट से रुपए गायब होने के बाद उन्होंने 13 जनवरी को अंडाल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
वही इस घटना के संबंध में फोन पे टीम लीडर त्रिपुरारी भारती ने कहा कि पिछले डेढ़ महीना से हम पूरी तरह से विवश हो गए हैं मेरे आवाज की रिकॉर्डिंग कर हमारे फोन पै ग्राहकों से पैसे निकलवाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे आजमा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा की इस मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया गया है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।









0 टिप्पणियाँ