आसनसोल -आसनसोल कोर्ट के निकट शुक्रवार को गाड़ी पार्किंग करने के जगह के पास एक तेज गति से जा रहे वाहन ने पारस नामक एक फेरीवाले को धक्का मार दिया। धक्के से वह बुरी तरह से घायल हो गया। इससे वहां हंगामा हो गया। इसके बाद वहां उपस्थित वकीलों तथा अन्य लोगों ने फेरीवाले को एक निजी अस्पताल पहुंचाया तथा वाहन चालक को घेरकर घायल व्यक्ति को चिकित्सा और उसकी दैनिक मजदूरी देने की बात कही। वाहन चालक चिकित्सा कराने एवं मजदूरी देने पर राजी हो गया जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस विषय पर एक वकिल ने बताया कि हमलोग खड़े थे। उसी समय अचानक एक वाहन चालक रफ ड्राइविंग करते हुए पारस दा को धक्का मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। हमलोगों ने अपनी गाड़ी में उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया गया। लेकिन गाड़ी चालक उनका सभी खर्चा देने के लिए सहमत हो गए। हमलोग भी यही चाहते थे कि उनका इलाज हो जाए एवं दैनिक मजदूरी और खर्चा मिल जाए। जिसे गाड़ी चालक देने के लिए सहमत हो गया। इसलिए मामला को रफा-दफा कर दिया गया।









0 टिप्पणियाँ