आसनसोल : आईएनटीटीयूसी से संबद्ध केकेएससी यूनियन कुनुस्तोड़िया एरिया का सचिव हसीबुल रहमान को बनाया गया.कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस संगठन द्वारा श्रमिकों के समस्यायों के निदान करने के लिए कुनुस्तोड़िया के निवासी कोयला कर्मी हसीबुल रहमान को जामुड़िया विधायक सह केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह ने इस पद की नियुक्ति शुक्रवार को किया.पदभार मिलने के बाद हसीबुल ने कहा कि वे कोयला खदान में कार्य करने वाले सभी श्रमिकों के प्रत्येक समस्याओं का निदान करने में अपनी अग्रिम भूमिका निभाएंगे, जिससे कुनुस्तोरिया एरिया क्षेत्र में कार्यरत सभी कोयला श्रमिकों को किसी भी प्रकार कि परेशानी का समाना करना नही पड़ेगा. हरेराम सिंह ने कहा कि हसीबुल रहमान को नया पदभार देने से वे श्रमिकों के हित में कार्य करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.









0 टिप्पणियाँ