मरीज की मौत के बाद आसनसोल ईएसआई अस्पताल में हंगामा, इलाज में लापरवाही का आरोप लगा परिजनों द्वारा तोड़फोड़




आसनसोल : आसनसोल के सेनरेले रोड पर स्थित ईएसआई अस्पताल में सोमवार की सुबह एक मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल परिसर में जमकर बवाल मचाया तथा तोड़फोड़ भी की। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने आसनसोल उत्तर थाना पुलिस को खबर की। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया इस दौरान मृतक का भतीजा गोपीनाथ घोष ने बताया कि उनके चाचा संतोष मंडल को शनिवार को सीने में दर्द की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार शाम चिकित्सकों के अनुसार संतोष ठीक थे परंतु देर शाम होते ही हमें बताया गया कि संतोष मंडल की मृत्यु हो गई। यदि उनकी स्थिति खराब थी चिकित्सकों ने उनके बेहतर इलाज के लिए किसी भी बड़े अस्पताल में रेफर कर सकते थे। परंतु चिकित्सकों ने ऐसा नहीं किया। गलत चिकित्सा होने की वजह से अचानक उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु होने पर उसके लड़का जब अस्पताल के अंदर गया तो एक पुलिस अधिकारी ने उसे धक्का देकर बाहर कर दिया। इसका हमलोग पुरजोर विरोध करते हैं। वही तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विश्वजीत चटर्जी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर आक्रोश जताते हुए कहा कि सीने की समस्या को लेकर 16 नंबर वार्ड के लक्ष्मण पुर निवासी संतोष मंडल को शनिवार को भर्ती कराया गया था। स्थिति अच्छे रहने के बावजूद भी अचानक उनकी मृत्यु हो गई। इससे उनके परिजनों में आक्रोश होना स्वभाविक है। यहां सिर्फ एक दरवाजा का कांच टूटा है। इससे ज्यादा कुछ नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस ने जिस तरह से व्यवहार किया। वह गलत है। राज्य में मां माटी मानुष की सरकार है। पुलिस की भूमिका गलत है। इसे तृणमूल कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में ईएसआई अस्पताल के अधीक्षक डॉ अतनु भद्र ने कहा कि मरीज का पहले बाईपास सर्जरी हुआ था। यहां हार्ट अटैक होने से मरीज की अचानक मृत्यु हो गई। इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गई है। यह आरोप बेबुनियाद है। घटना के बाद कुछ लोगों ने आकर अस्पताल में तोड़फोड़ की जो कि गलत है। यहां के डॉक्टर मरीज का बेहतर इलाज करते हैं मरीज के गंभीर होने पर उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं या उन्हें बड़े अस्पताल में रेफर करते हैं। इस मरीज की मौत हृदय गति रुकने से अचानक ही हुई इसमें डॉक्टरों का कोई दोष नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली