रानीगंज-नव वर्ष 2022 का स्वागत श्री हनुमान चालीसा संघ की ओर से बड़ा बाजार स्तिथ हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ से किया गया. इस अवसर पर 51 सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की गयी, जबकि भजन गायक जयप्रकाश बर्मन अजित बिश्वास, संगीता सारडा एवं प्रगति बजोरिया ने सुमधुर भजनों की प्रस्तृती किया.रानीगंज के समाजसेवी रामकुमार सारडा परिवार की ओर श्री हनुमान प्रभु का आलौकिक श्रृंगार का विशेष आयोजन किया गया था. इस अवसर पर श्री हनुमान चालीसा संघ के प्रमुख ओम बजोरिया ने कहा की बीते 6 वर्षो से नए वर्ष के अवसर पर इस तरह से श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ स्वागत कर रहे हैं. आज कोरोना महामारी,ओमिक्रोन को लेकर जो स्थिति चल रही है उससे श्री हनुमान प्रभु की कृपा से ही हम लोग निजात पा सकते हैं ,और हनुमान चालीसा पाठ के अंदर इतना शक्ति है की बड़े से बड़े विपदा से भी लड़ने में सक्षम रहते हैं.इस अवसर पर भक्तो को प्रसाद ग्रहण कराई गयी, ततपश्चात उपस्थित हनुमान भक्तो को स्मृति चिन्ह प्रदान की गयी.









0 टिप्पणियाँ