रानीगंज-रानीगंज के वार्ड नंबर 91में बुधवार शाम एवं गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देव कुमार बोस वार्ड हर पाड़ा ,हर गली मोहल्ले में जाकर अपना प्रचार अभियान चलाया, और लोगों की समस्याओं को जाना. इस दौरान इलाके के लोगों ने पानी की समस्या रास्ते की बेहाल अवस्था से लेकर अपना टूटा हुआ घर उन्हें दिखाया. लोगों का कहना है कि उनके पास टूटे हुए घर को ढकने के लिए तिरपाल तक भी नहीं है. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी देव कुमार बोस ने उनसे वादा किया कि अगर मैं चुनाव में जीत दर्ज करुंगा तो इस वार्ड की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करूंगा.उन्होंने अपनी जीत के लिए बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया. रानीगंज के 36 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम भगत के लिए रानीगंज भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल के नेतृत्व में चुनाव प्रचार चलाया गया. शिशु बागान के डोम पाड़ा इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान राजेश मंडल ने भाजपा के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की, ताकि नगर निगम में भाजपा का कब्जा हो सके और लोगों को उनकी समस्या से निजात मिल सके.









0 टिप्पणियाँ