चोरी करने के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर पिटाई

दुर्गापुर इस्पात नगर के भारती रोड इलाके की घटना

इस्पात नगर के कई आवासों में चोरी की घटना से आक्रोश






दुर्गापुर: दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के भारती रोड इलाके में शुक्रवार की देर रात आवासों में चोरी करने आए दो यूवको को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. एवं यूवको पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए पेड़ में बांधकर घंटों बेरहमी से पिटाई की. कुछ घंटे बाद सूचना पाकर बीजोन फाड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं लोगों के चंगुल से युवकों को छुड़ाकर थाने ले गई .पकड़े गए युवकों में देवा गोसाई एवं राहुल बागदी शामिल हैं. यूवको को पेड़ में बांधकर पिटाई किए जाने को लेकर शहर में चर्चा शुरू हो गई है. कई लोगों का कहना है कि स्थानीय लोगों को इस तरह किसी भी युवक को पेड़ में बांधकर घंटों बेरहमी से पीटना गलत है. इस बारे में एसीपी दुर्गापुर ध्रुव ज्योति मुखर्जी ने बताया कि इस तरह की घटना की सूचना नहीं मिली है .फिलहाल मामले की जानकारी ली जाएगी. उल्लेखनीय है कि इस्पात नगर के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से लोगों के आवासों से चोरों का गिरोह सक्रिय हैं. आवासों से कीमती सामान की चोरी होने की घटना से इस्पात नगर में रहने वाले लोगों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि गुरुवार की देर रात भारती रोड के 20 नंबर स्ट्रीट में चोरों का दल आवास के छत पर चढ़कर बागान में घुसकर लोहे का पाइप चोरी चोरी प्रयास कर रहा था. आवाज होने से घर का मालिक शोर मचाने लगे. शोर मचाता देख आसपास के आवास के लोग भी जग गए एवं भाग रहे दोनों चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. इलाके में चोर पकड़े जाने की खबर मिलते ही काफी आसपास के महिला पुरुषों की भीड़ जमा हो गई. उस दौरान आक्रोशित लोगों ने दोनों युवकों को पेड़ में बांधकर बेरहमी से घंटों पिटाई करने लगे. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अक्सर चोर आवास के सामने बागान में लगाए कीमती लोहे का गेट , लोहे का पाइप एवं बंद आवास को तोड़कर भीतर रखे कीमती सामानो को सारी रात चोरी करते है. एवम भोर सुबह में वैन के जरिए उक्त मालों को बेनाचिटी के प्रांतिका संलग्न लोहे के कांटा में बेच दिया करते हैं. प्रशासन को बार-बार कहने के बावजूद भी प्रशासन चोरी की घटना रोकने में विफल है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली