जामुड़िया : कोरोना की रोकथाम एवं बचाव को लेकर बुधवार को जामुड़िया ट्रैफिक पुलिस द्वारा निंघा दुर्गा मंदिर स्थित सब एरिया मोड़, निंघा बस स्टैंड एवं श्रीपुर बाज़ार में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने हाथों में बैनर लेकर नुक्कड़ नाटक द्वारा राहगीरों जागरूक किया तथा मास्क बांटे गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सभी को मास्क पहनने हाथों को बार-बार सेनीटाइज करने भीड़ भाड़ इलाकों से बचने की हिदायत दी। इस मौके पर जामुड़िया थाना प्रभारी संजीव दे, श्रीपुर फाड़ी प्रभारी सौमेन बैनर्जी, ट्रैफिक ओसी अरनब मंडल, दयामय मुखर्जी, मुकुल मंडल, ट्रफिक अधिकारी संतोष सिंह, नबीनी स्वर्णकार, रंजीत अधिकारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।









0 टिप्पणियाँ