बांकुड़ा-बांकुड़ा जिले में चल रहे देह व्यापार को लेकर स्थानीय लोगों ने दो युवक और दो युवतियों को कमरे में बंद कर पुलिस के हाथों सौंप दिया। बांकुड़ा जिले के पालित बागान इलाके में घटित इस घटना में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार पालित बागान इलाका जनबहुल है, पिछले कुछ दिनों से एक घर में कुछ अज्ञात महिला पुरुषों का आना जाना हो रहा था। नतीजा स्थानीय लोग खुद इसके बारे में जानकारी जुटाना शुरू किए और जब यह मामला साफ हो गया कि यहां देह व्यापार किया जा रहा है तो गुरुवार दोपहर जैसे ही दो युवक और युवती घर के अंदर गए स्थानीय लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और बाहर युवक और युवतियों को गिरफ्तार करने की मांग पर प्रदर्शन करना शुरू किया। शाम को इस विषय पर जैसे ही पुलिस को खबर लगी बांकुडा पुलिस घटनास्थल पहुंची और घर में बंद 4 युवक-युवतियों को अपनी हिरासत में लेकर थाना ले आई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घर के मालिक की देखरेख में ही यह देह व्यापार चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यहां शराब का अड्डा भी है। लोगों ने कहा इस तरह के असामाजिक कार्य से आसपास का परिवेश खराब हो रहा है, पुलिस इस विषय पर जल्द ही कार्रवाई करें।









0 टिप्पणियाँ