बांकुड़ा-कैंसर पीड़ित बेटी की 2004 में मौत हो जाने के फलस्वरुप बेटी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष मां द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है .बांकुड़ा शहर के जुनबेदिया मोड पर मां रमा रक्षित द्वारा दिवंगत बेटी मोनालिसा रक्षित की जन्मदिन के उपलक्ष्य में उसकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जो कि ग्रुप आफ सोशल वर्क के सहयोग से पूरा हुआ . मौके पर मां रमा रक्षित ने कहा की 2004 में वह हमें छोड़ कर चली गई ,उसकी इच्छा थी की किसी को भी खून की कमी महसूस ना हो, इसलिए उसकी इच्छा अनुसार प्रत्येक वर्ष उसके जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रही हूं .इस वर्ष भी रक्तदान शिविर आयोजित की गयी.
शिविर में रक्त दाताओं की उत्साह देखी गयी.









0 टिप्पणियाँ