आसनसोल के विकास के लिए अड्डा या निगम के पास कोई मास्टर प्लान नहीं- आरपी खेतान






आसनसोल : आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण और आसनसोल नगर निगम के पास विकास का कोई मास्टर प्लान नहीं है। बिना मास्टर प्लान के विकास संभव नहीं है। जिस तरह दुर्गापुर का विकास विधान चंद्र राय उस समय के दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के सचिव केसी वेणुगोपालन के नेतृत्व में दुर्गापुर के विकास की मास्टर प्लान बनाई गई थी। जिसके वजह से आज दुर्गापुर में जाम की समस्या नहीं है। उनके दूरदर्शिता मास्टर प्लान पर ही आज दुर्गापुर शहर का विकास हो रहा है क्योंकि विकास प्राधिकरण का कार्य है कि अगले 20-30 वर्षों में इस शहर की जनसंख्या कितनी होगी, शहर में वाहनों की संख्या कितनी बढ़ेगी। इसकी अनुमान लगाकर योजना बनाई जाती है। ताकि 20-30 वर्षों बाद भी आने वाली पीढ़ी को कोई समस्या ना हो। ऐसी योजना आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण नहीं बना पा रहा है। उक्त बातें गुरुवार को आसनसोल के आश्रम मोड़ स्थित एक निजी होटल में फॉस्बैकी के अध्यक्ष आर पी खेतान ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। इस मौके पर फॉस्बैकी के सचिव सचिन राय, विनोद गुप्ता, अजय खेतान आदि उपस्थित थे। आपी खेतान ने कहा कि इसलिए हम लोग की मांग है कि आसनसोल के विकास के लिए एक मास्टर प्लान बनाई जाए। साथ ही शहर में कार पार्किंग प्लाजा का भी निर्माण किया जाए। जिसमें एक 100 से 200 कार पार्किंग की जगह हो। उन्होंने नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाने के कार्य का स्वागत किया कहा कि बाजार में दुकानों के सामने ठेला या फुटपाथ पर दुकानें लगाकर अतिक्रमण किया गया है। इसके कारण ग्राहक भी दुकानों में जाने से कतरा ने लगे हैं। लेकिन आसनसोल नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने का जो कार्य शुरू किया है। वह स्वागत योग्य है। लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि अतिक्रमण जमीन पर फिर से अतिक्रमणकारी कब्जा ना कर ले। इसके अलावा आर पी खेतान ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में विभिन्न जगहों के लिए जसीडीह मधुपुर से ट्रेन खोली गई है। जबकि वह ट्रेन आसनसोल यार्ड में खड़ी होती है। यहां से साफ सफाई करने के बाद जसीडीह से फिर उस ट्रेन को खोला जाता है। जबकि डीआरएम कार्यालय आसनसोल में है। आसनसोल में अधिक यात्री चढ़ते हैं। यहां बांकुड़ा, बीरभूम, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, पुरूलिया आदि जिलों के लोग सफर करते हैं। तो इस ट्रेन का स्टार्टिंग प्वाइंट आसनसोल से किया जाए। नहीं तो यहां से जसीडीह जाने तक उस ट्रेन के साथ को कनेक्टिंग सुविधा दी जाए।वहीं फॉस्बैकी के सचिव सचिन राय ने विकास के मुद्दे पर आसनसोल को वंचित करने का आरोप लगाया । उन्होंने एक फ्लाई ओवर बनाने की मांग की । उन्होंने कहा कि आज शहर में फुटपाथ दिन ब दिन कम होता जा रहा है । इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन के विकास परिषद में व्यापारीयों के प्रतिनिधियों को स्थान देने की मांग की । उन्होंने कोरोना के नए स्वरुप ओमिक्रान के कारण फॉस्बैकी के द्वारा प्रस्तावित ट्रेड फेयर स्थगित करने की बात कही । सचिन राय ने ने नए उद्यमियों को पुरस्कार देने की घोषणा की। जिससे नए उद्यमियों को उत्साह मिले । यह कार्यक्रम जनवरी में किया जाएगा।इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर भी एक कार्यक्रम किया जाएगा। जिससे जरूरतमंद नागरिक लाभ उठा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली