आसनसोल-इनकम टैक्स अधिकारियों की दबिश की खबर ने शिल्पांचल में खलबली मचा दी है। शिल्पांचल के बराकर रानीगंज आसनसोल जामुडिया के विभिन्न कारोबारियों के यहां सुबह से ही आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग अधिकारियों ने कारखाने के विभिन्न दस्तावेजों को जब्त कर जांच भी शुरू कर दी है, प्रबंधन के लोगों और कारखाने में काम कर रहे कर्मियों के मोबाइल भी ले लिए गए हैं। यह कार्रवाई घंटों तक चली। हालांकि औद्योगिक संस्थानों का दावा है कि आयकर विभाग की तरफ से छापेमारी नहीं बल्कि इस सर्वे किया जा रहा है। आसनसोल में मार्बल कारोबारी, रत्न कारोबार,रानीगंज, जामुडिया, दुर्गापुर के लोहा व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के यहां कार्रवाई की खबर आ रही है।









0 टिप्पणियाँ